श्री वेदलक्षणा गोनवरात्र महोत्सव का दिव्य शुभारम्भ

आनन्दवन परिसर गोधाम पथमेड़ा

  • Posted On:
  • Nov 17 , 2020
  • Share on:
जय गोमाता जय गोपाल | धेनु संरक्षण, धरती संपोषण, प्रकृति संवर्धन, पर्यावरण परिशोधन एवं सनातन मानवता की समाराधनार्थ वेदलक्षणा गोपालन लोक संस्कृति की पुनर्स्थापना हेतु श्री गोधाम महातीर्थ आनन्वदन पथमेड़ा की पावन पवित्र भूमि पर परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज की सन्निधि में कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से श्री वेदलक्षणा गोनवरात्र महामहोत्सव के प्रथम दिन के अवसर पर प्रातःकाल श्री कामधेनु महाशक्तिपीठ परिसर में श्री गंगाधरजी पाठक के आचार्यत्व, वेदज्ञ विप्रों के मार्गदर्शन एवं श्री सुरेशजी राजपुरोहित के मुख्य यजमानत्व में श्री कामधेनु महायज्ञ के क्रम का शुभारम्भ हुआ|
श्री कामधेनु कथा मंडप में प्रातःकाल श्री वेदलक्षणा आरोग्यशाला शिविर योगाचार्य श्री प्रहलादजी महाराज के मार्गदर्शन में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोकपुण्यार्थ न्यास के आजीवन सदस्यों द्वारा शारीरिक, मानसिक एवं अध्यात्मिक आरोग्य हेतु अनेक आसन, प्राणायाम एवं मुद्राओं का अभ्यास कराया गया| 
सायंकाल ८ बजे आश्रम परिसर गोष्ठ में सहस्त्रों गोमाताओं की उपस्थिति में वैदिक विधि विधान से पाठकजी के आचार्यत्व एवं श्री देवारामजी जागरवाल के मुख्य यजमानत्व श्री गोवर्धनजी के पूजनोपरांत परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज, परम पूज्य परमहंस श्री प्रज्ञानानन्द जी महाराज, पूज्य गोवत्स श्री राधाकृष्णजी महाराज द्वारा श्री गोवर्धनजी का माहात्मय सहित श्री सुरेशजी आई.जी द्वारा श्री गोवर्धनजी एवं पूज्या गोमाता की महाआरती पश्चात् विप्र एवं ग्वाल पूजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ|