श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा सेवित लाखों निराश्रित, दुर्घटनाग्रस्त, बीमार, विकलांग एवं नर गोवंश के नियमित गोग्रास अर्पण निमित्त ई.सी.एस. गोग्रास हेतु भावभरी अपील
लोकप्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित 64 से अधिक गोसदनों में सेवित 1,44,000 से अधिक निराश्रित, दुर्घटनाग्रस्त, बीमार, विकलांग एवं नर गोवंश के लिए प्रतिदिन बड़ी मात्रा में हरा चारा, सूखा चारा, पौष्टिक आहार, औषधियों की आवश्यकता रहती है। जिसके लिए गोग्रास राशि की नित्यप्रति आवश्यकता रहती है।
देशभर से श्रद्धेय सन्तो की प्रेरणा से गोभक्त समाज द्वारा प्राप्त गोग्रास सेवा राशि से यह महत्ती सेवा कार्य सम्पादित हो रहा हैं, परन्तु गोग्रास राशि की प्राप्ति में नियमितता का अभाव रहता हैं, जिससे सेवा कार्य प्रभावित होता है। इस समस्या के समाधान के रुप में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा नियमित गोग्रास समर्पण हेतु ई.सी.एस. गोग्रास योजना संचालित की जा रही है। इसमें आप अपने सामर्थ्यानुसार एक अथवा अधिक गोवंश जिसकी मासिक सेवा राशि रुपये 1500 प्रति गोवंश होती है के अनुपात में दत्तक लेकर अपनी सेवा समर्पित कर सकते हैं।
विशेष नोटः- नीचे मुद्रित परिपत्र में सही के निशान पर जिस बैंक खाते से आप नियमित गोग्रास अर्पित करना चाहते है, उस खाते के हस्ताक्षर करके उस बैंक खाते का केन्सल चैक एवं चैक के पीछे अपना नाम, पिताजी का नाम, पता, मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी एवं मासिक सेवा राशि लिखकर फॉर्म के साथ नीचे लिखे पते पर रजिस्टर्ड पोस्ट से भिजवायें। अगर आप चालू खाते का चैक भिजवाते है तो हस्ताक्षर के साथ फॉर्म पर रबड़ स्टॉम्प अवश्य लगावें।
केन्द्रीय कार्यालयः- श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोकपुण्यार्थ न्यास, 1, कॉरल बंगलो, वृन्दावन बंगलो के पास, एस.पी. रिंग रोड़, न्यू शाही बाग, नाना चिलोड़ा, अहमदाबाद (गुजरात)- 382330
सम्पर्क सूत्रः- +91 7665059999, +91 7742093179