श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा सेवित लाखों निराश्रित, दुर्घटनाग्रस्त, बीमार, विकलांग एवं नर गोवंश के नियमित गोग्रास अर्पण निमित्त ई.सी.एस. गोग्रास हेतु भावभरी अपील
लोकप्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संचालित 64 से अधिक गोसदनों में सेवित 1,51,000 से अधिक निराश्रित, दुर्घटनाग्रस्त, बीमार, विकलांग एवं नर गोवंश के लिए प्रतिदिन बड़ी मात्रा में हरा चारा, सूखा चारा, पौष्टिक आहार, औषधियों की आवश्यकता रहती है। जिसके लिए गोग्रास राशि की नित्यप्रति आवश्यकता होती है।
देशभर से श्रद्धेय सन्तो की प्रेरणा से गोभक्त समाज द्वारा प्राप्त गोग्रास सेवा राशि से यह महत्ती सेवा कार्य सम्पादित हो रहा हैं, परन्तु गोग्रास राशि की प्राप्ति में नियमितता का अभाव रहता हैं, जिससे सेवा कार्य प्रभावित होता है। इस समस्या के समाधान के रुप में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा नियमित गोग्रास समर्पण हेतु ई.सी.एस. गोग्रास योजना संचालित की जा रही है। इसमें आप अपने सामर्थ्यानुसार एक अथवा अधिक गोवंश जिसकी मासिक सेवा राशि रुपये 1800 प्रति गोवंश होती है के अनुपात में दत्तक लेकर अपनी सेवा समर्पित कर सकते हैं।
आपके बैंक खाते से नियमित गोग्रास राशि स्वत श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा में जमा करने के लिए Online ECS पर रजिस्ट्रेशन आज ही करें।
प्रत्येक माह की दिनांक 7 को आपके द्वारा संकल्पित राशि आापके बैंक खाते से श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोकपुण्यार्थ न्यास के गोग्रास खाते में स्वतः ही प्राप्त हो जायेगी।