देशभर से श्रद्धेय सन्तो की प्रेरणा से गोभक्त समाज द्वारा प्राप्त गोग्रास सेवा राशि से यह महत्ती सेवा कार्य सम्पादित हो रहा हैं, परन्तु गोग्रास राशि की प्राप्ति में नियमितता का अभाव रहता हैं, जिससे सेवा कार्य प्रभावित होता है। इस समस्या के समाधान के रुप में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा नियमित गोग्रास समर्पण हेतु ई.सी.एस. गोग्रास योजना संचालित की जा रही है। इसमें आप अपने सामर्थ्यानुसार एक अथवा अधिक गोवंश जिसकी मासिक सेवा राशि रुपये 1800 प्रति गोवंश होती है के अनुपात में दत्तक लेकर अपनी सेवा समर्पित कर सकते हैं।
Online Donation: | Donate Now |
Jay Gomata Jay Gopal