1 लाख 52 हजार गोवंश को इन 10 दिनों में मीठा भंडारा परोसा जाए।

  • Location :
  • |
  • Start Date : Nov 12 , 2023
  • |
  • End Date : Nov 23 , 2023
  • Publish Date:
  • Jan 12 , 2024
  • Share on:
जय गोमाता जय गोपाल
दीपावली, गोनवरात्र एवं गोपाष्टमी के महान पर्व आ रहे है। विश्व प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराजश्री का यह भाव है कि श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा द्वारा संरक्षित समस्त 1 लाख 52 हजार गोवंश को इन 10 दिनों में मीठा भंडारा परोसा जाए।

आप सभी श्री गोधाम महातीर्थ  पथमेड़ा के आजीवन सदस्य, गोसेवक, गोभामाशाह हैं। आप स्वयं भी संकल्प करके कम से कम 100 लोगों को  व्यक्तिगत मिलने अथवा फोन करने का कार्य प्रारंभ कर दिया होगा।

आप सभी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं अपने व्हाट्सएप स्टेटस, व्हाट्सएप समुह में यह पोस्ट अवश्य शेयर करें ताकि नए लोग इस गोअभियान से जुड़ सके l