जय गोमाता जय गोपाल
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज की पावन प्रेरणा एवं सन्निधि में सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल में सात दिवसीय कथा तीसरे दिवस पर श्री गोभागवत कथा के परम गोउपासक मलूकपीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज, श्रीधाम वृन्दावन के मुखारविंद से हुआ। कथा मे श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज की वाणी का प्रसाद भी सभी को प्राप्त हुआ।
पूर्वांचल के क्षेत्र में गोमहिमा प्रचार प्रसार के लिए आयोजित इस कथा को समाचार पत्रों के माध्यम से आम जनमानस तक निरंतर प्रेषित किया जा रहा है।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की गोसेवा गतिविधियों की विशेष जानकारी हेतु संपर्क करें:
# 7742093179, 7665059999, 7073000151