पूज्य गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराज ने गोभक्त साधकों व सन्तों के साथ सम्पूर्ण भारतवर्ष की परिक्रमा तीर्थ दर्शन के साथ की तथा लगभग एक लाख किलोमीटर की यात्रा करके समस्त तीर्थों का पवित्रतम जल व तीर्थ की गोचरणरज श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के आनन्दवन परिसर में लाकर विराजमान की हैं तथा श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा रजत जयन्ती के उपलक्ष में दिव्य वैदिक विधि द्वारा भक्ति पूर्ण महोत्सव के साथ आनंदवन परिसर में स्थित श्री कामधेनु सरोवर में गोप्रेमी संत- महात्माओं के करकमलों से लोक कल्याणकारी ‘‘श्री कामधेनु शक्तिपीठ’’ एवं ‘‘आदि श्री कामधेनु कोटितीर्थ ’’ के रुप में दिव्य तीर्थ जल व गोचरणरज की प्रतिष्ठापना का यह अद्भुत प्रसंग कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तदनुसार 28 अक्टूबर से 5 नवम्बर 2019 पर्यन्त ‘‘गोनवरात्र अनुष्ठान’’ के साथ ‘‘श्री गोधाम महिमा महोत्सव’’ के रुप में आयोजित हुआ |
- Share on: