राजस्थान गोसेवा समिति का प्रतिनिधि मण्डल

राजस्थान सरकार से गोवंश के प्राण बचाने के लिये विशेष निवेदन किया

  • Posted On:
  • Apr 25 , 2022
  • Share on:
जय गोमाता जय गोपाल 
आज राजस्थान गोसेवा समिति का प्रतिनिधि मण्डल प्रदेशाध्यक्ष पूज्य महन्त श्री दिनेशगिरिजी महाराज के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के गोपालन मन्त्री श्रीप्रमोद भाया जैन से मिलकर राजस्थान प्रदेश में अकाल की भंयकर विभिषिका के कारण चारा के भाव आसमान छू रहे है पैसा देने पर भी पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दो वर्ष कोरोना के कारण दान दाताओं से भी अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पा रहा है । इसलिये इस समय गौशालाओं में संरक्षित गोवंश के प्राणों की रक्षा करना भी कठिन हो रहा है । ऐसी स्थिति में राजस्थान सरकार से गोवंश के प्राण बचाने के लिये विशेष निवेदन किया है -
1. इस समय चारा 15 रुपये किलो की दर से भी पर्याप्त मात्रा में प्राप्त नहीं हो रहा है इसलिये सरकार अनुदान की राशि 40 - 20 को बढ़ाकर 70 - 35 करें तथा अनुदान छः महिनों से बढ़ाकर नौ महिना करें तभी गोवंश को बचाया जा सकता है।
2. सरकार शीघ्र ही पशु शिविर तथा चारा डीपो खोले और इसके लिये गौशालाओं को ही एजेन्सी बनाया जाय ।
3. केन्द्र सरकार से आपदा राहत कोष का अनुदान मिलता उसमें गौशालाओं को ही शिविर बनाया जाय ।
4. गौशालाओं में इस समय पानी की विकट समस्या है इसके लिये सरकार की ओर से टैंकरो से आपूर्ति की जाय ।
5. चारा अन्य प्रदेशों से लाने पर पाबन्धी है उसे हटवाया जाय ।
उपरोक्त विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई मन्त्रीजी ने अपने स्तर के कार्यो का तुरन्त ही समाधान का आश्वासन दिया तथा शेष कार्य मुख्यमन्त्री से तत्काल मिलकर समाधान करवाने का कहा है ।
हम सभी आशा और विश्वास करते है कि सरकार उपरोक्त कार्यो को शीघ्र सम्पादित करके पुण्यार्जन का सौभाग्य प्राप्त करेगी ।