श्री सुरभि शक्तिपीठ सेवा समिति की बैठक आयोजित हुई

शाखा – कर्णावती महानगर

  • Posted On:
  • May 20 , 2025
  • Share on:

।। श्री सुरभ्यै नमः ।।

श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास

शाखाकर्णावती महानगर

श्री सुरभि शक्तिपीठ सेवा समिति

बैठक कार्यवाही विवरण

तारीख: 20 मई 2025

स्थान: श्री सुरभि शक्तिपीठ, साबरमती तट, गांधीनगर

समय: सायं 6:00 बजे

परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानन्दजी महाराजश्री की पावन प्रेरणा से श्री सुरभि शक्तिपीठ (श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा लोक पुण्यार्थ न्यास, शाखा कर्णावती महानगर) की श्री सुरभि शक्तिपीठ सेवा समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमे निम्न गोभक्तों की उपस्थिति रही:

पूज्य महंत श्री योगेशदासजी महाराज – सान्निध्य

श्री सुभाषचंद्रजी जोड़ीवाल – अध्यक्षता

श्री देवरामजी पुरोहित – नेतृत्व

श्री राजकुमारजी अग्रवाल – विशिष्ट उपस्थिति

श्री आलोकजी सिंहल – विशिष्ट उपस्थिति

श्री अंजनीजी गुप्ता – विशिष्ट उपस्थिति

श्री सागरभाई रायका पूर्व राज्यसभा सांसद

श्री जगदीशजी  राजपुरोहित

श्री जयसुखभाई मिस्त्री

श्री हरीशजी  पुरोहित

श्री महेंद्रपालजी  सिंह

श्री पीयूषजी राजपुरोहित

श्री रमेशजी प्रजापति

श्री संजयसिंहजी  चावड़ा

श्री विजयजी ठाकुर

श्री जेतजी  पटेल

श्री रोहितजी  पटेल

श्रीमति  कांताजी उपाध्याय

श्रीमति  सुरेखाजी  महाराजा

श्रीमति  रानीजी  चौधरी

श्री सीतारामजी  जाट

श्री पवनजी  खंडवाल

श्री प्रभात गौरीशंकरजी सोनी

श्री मुकेशसिंहजी  मदनसिंहजी राजपुरोहित

श्री मंगलसिंहजी  राजपुरोहित

श्री विमलसिंहजी

श्री शिवमजी

बैठक कार्यवाही बिंदु अनुसार विवरण:

बिंदु 1: बैठक का शुभारंभ गोसंकीर्तन एवं सर्वहितकारी प्रार्थना से हुआ।

बिंदु 2: अप्रैल 2025 की आय-व्यय विवरण को श्री अखिलेश पटेल द्वारा प्रस्तुत किया गया। अनुमोदन सर्वसम्मति से हुआ।

बिंदु 3: गोपूजन हेतु विशेष नवीन रथ तैयार करना चाहिए जिसमे गोमाता को आरामपूर्वक लाया ले जाया सके इस रथ को क्रय करने हेतु अनुमानित राशि १०-११ लाख जिसमे गोमाता के परिवहन को देखते हुए सभी सुविधाए उपलब्ध हो जो गोभक्त अपने स्थान पर गोपुजन कराने के लिए कम से कम एक दिन पूर्व श्री सुरभि शक्तिपीठ कार्यालय पधारकर पंजीयन कराकर गोसेवा राशि अर्पित कर साथ ही अगले दिन वह पूजन के दिन उन्हें अथवा प्रतिनिधि को पधारकर सारथी पंडितजी एवं गोसेवक को गोमाता के साथ गोपूजन रथ से ले जाना चाहिए इस प्रस्ताव पर सभी उपस्थित को गोभक्तों ने सम्मति से अपनी सहमति प्रदान की|

बिंदु 4: विशेष अवसर जैसे जन्मदिवस, विवाहवर्षगाठ, सगाई, पूण्यतिथि आदि पर गोभक्तों को गोपुजन हेतु प्रेरित करना चाहिए तथा गोशाला में गोमाताओ की सेवा हेतु एक दिन की सेवा सहयोग राशी 21000 रु. अथवा आधे दिन की सेवा राशि 11000 रु. गोसेवा गोग्रास निमित सेवा राशि समर्पित करनी चाहिए| सेवा पंजीकरण प्रणाली पर चर्चा की गई। नियमावली तैयार की जाएगी एवं सूचना पटल/सोशल मीडिया पर साझा किया जाएगा।

बिंदु 5: श्री सुरभि हरिहर आराधना मंडप के कार्यों को गति देने हेतु निम्न कार्यो को शीघ्र ही पूर्ण करना है जिसका अनुमानित खर्च विवरण इस प्रकार है

  1. बड़ा छत पंखा 2 लाख  (मनोरथी है)
  2. जम्बो कूलर  1.5 लाख (10  नंग * 15000 रु. प्रति नंग )
  3. कुर्सिया 1 लाख (200 नंग * 500)
  4. कारपेट 60 हजार ( 4800 sq ft. * 12 रु.)
  5. टेबल 50 हजार  (10 नंग * 5000)
  6. फिटिंग एवं जाली 1 लाख
  7. तीन कक्ष निर्माण 6 लाख

इस कार्य शीघ्र ही पूर्ण किया जाए।

समापन: श्री नरेन्द्रजी पुरोहित के द्वारा बैठक का समापन गोमाता की वंदना एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। पारित प्रस्तावों की समीक्षा अगली बैठक में की जाएगी।

मीटिंग के दौरान पूज्य संत श्री योगेशदासजी महाराज, श्री सुभाषचन्द्रजी अग्रवाल, श्री राजकुमारजी अग्रवाल, श्री देवारामजी पुरोहित, श्री अंजनीजी गुप्ता एवं श्री नरेन्द्रजी पुरोहित द्वारा मार्गदर्शन एवं निर्देशन प्रदान किया गया। मीटिंग का संचालन श्री आलोकजी सिंहल द्वारा किया गया।