निर्जला एकादशी के पुनीत अवसर पर मीठा भण्डारा एवं पेयजल हेतु बोरवेल सेवा का लाभ प्राप्त करे।

गोभक्तों और ग्वालों के लिए दस वाटर कूलर की आवश्यकता है

  • Posted On:
  • Jun 06 , 2025
  • Share on:
जय गोमाता जय गोपाल 
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक एवं प्रधान संरक्षक परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराजश्री के पावन सानिध्य में सेवित 1,55,000 से अधिक निराश्रित गोवंश की निर्जला एकादशी के पुनीत अवसर पर मीठा भण्डारा एवं पेयजल हेतु बोरवेल सेवा का लाभ प्राप्त करे। साथ ही इन गोमाताओं की सेवा में लगे गोभक्तों और ग्वालों के लिए दस वाटर कूलर की आवश्यकता है उस सेवा का लाभ भी इस अवसर पर अवश्य प्राप्त करें।
श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा की गोसेवा गतिविधियों की विशेष जानकारी हेतु संपर्क करें।
# 7742093179, 7073000151, 9760635735