गोराष्ट्र कवि सम्मेलन

  • Posted On:
  • Aug 14 , 2023
  • Share on:
जय गोमाता जय गोपाल
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक *परम श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज* के पावन सानिध्य में आयोजित *वेदलक्षणा गोचेतना चातुर्मास मंगल महोत्सव 28 जून से 29 सितंबर* के अवसर पर राष्ट्रीय कवि डॉ हरिओमजी पंवार, पद्मश्री सुनीलजी जोगी, शैलेंद्रजी शर्मा, अनिलजी अग्रवंशी, डॉ रुचीजी चतुर्वेदी एवं संयोजक राजेशजी चेतन ने गोराष्ट्र कवि सम्मेलन में गोमाता एवं राष्ट्रमाता पर काव्य पाठ कर उपस्थित हजारों गोभक्तों को भाव विभोर कर दिया।