श्री कृष्ण प्राणप्रिया श्री राधाजी के प्राकट्योत्सव राधाष्टमी

  • Posted On:
  • Sep 04 , 2022
  • Share on:
श्री कृष्ण प्राणप्रिया श्री राधाजी के प्राकट्योत्सव राधाष्टमी पर्व पर लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित चातुर्मास गोमंगल महोत्सव के अवसर पर मीरा माधव मंदिर में श्री राधाजी का पंचामृत से अभिषेक, पूजन, अर्चन, आरती की गयी।