भावभरी गोसेवा अपील

इस संकट की घड़ी में गोमाता की घास चारे की सेवा में हमारा अमूल्य सहयोग हो सकता है।

  • Posted On:
  • Mar 02 , 2023
  • Share on:
विशेष सूचना
भावभरी गोसेवा अपील
गोभक्त सज्जनों,
सादर जय गोमाता जय गोपाल
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज द्वारा स्थापित एवं संचालित 64 से अधिक गोसेवा प्रकल्पों में पुज्य भाव से सेवित 1 लाख 52 हजार से अधिक निराश्रित दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर बीमार, विकलांग, वृद्ध, अशक्त एवं क्रुर कसाईयों से छुड़ाया और गरीब गोपालकों द्वारा छोड़े गए नर गोवंश के आश्रय, आहार एवं चिकित्सा का प्रबंधन गोप्रेमी संतों के मार्गदर्शन एवं आप जैसे कर्मठ उदारमना गोभक्त कार्यकर्ताओं के सहयोग से संपादित हो रहा है।
वर्तमान में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा पर 30 करोड़ से अधिक गोसेवा राशि का ऋण हो चुका है आर्थिक संसाधन नगण्य है।
आप श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के सम्मानित आजीवन सदस्य है। इन परिस्थितियों में हमारा दायित्व और अधिक बढ़ जाता है हम सभी न्यूनतम पांच गाड़ी हरे चारे की और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है की सेवा का प्रयास स्वयं करें अथवा अपने परिचितों से करवाएं तो इस संकट की घड़ी में गोमाता की घास चारे की सेवा में हमारा अमूल्य सहयोग हो सकता है। 
आइए! गोसेवा के इस महायज्ञ में हम भी अपनी आहुति अवश्य प्रदान करें।
संपर्क: 7742093179, 7665059999, 7073000151

इस संदेश में से आजीवन सदस्य वाली दो लाइन हटा करके आप अधिकाधिक व्यक्तिगत व्हाट्सएप करने की कृपा करें यथा अनुकूलता फोन पर संपर्क भी सभी से अवश्य करें।