श्री कामधेनु गोअभ्यारण्य के संचालन की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन से हुई चर्चा के अनुरूप श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ने गोपूजन एवं संतों के आशीर्वाद के साथ ग्रहण की।

  • Posted On:
  • Dec 16 , 2022
  • Share on:
मध्यप्रदेश में गोसेवा के नये अध्याय का गोपुजन एवं संतों के आशीर्वाद से हुआ शुभारंभ
लोक प्रसिद्ध गोसेवा संस्थान श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक श्रद्धेय गोऋषि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज के पावन सानिध्य में मध्यप्रदेश के अगार जिले के सालरिया में श्री कामधेनु गोअभ्यारण्य के संचालन की जिम्मेदारी मध्यप्रदेश शासन से हुई चर्चा के अनुरूप श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा ने गोपूजन एवं संतों के आशीर्वाद के साथ ग्रहण की।
मध्य प्रदेश के एवं संभवत भारत के प्रथम गोअभ्यारण्य की जहां पर 32 सौ से अधिक गोवंश है की संपूर्ण सेवा का दायित्व श्रद्धेय महाराजश्री के पावन सानिध्य में श्री गोधाम महातीर्थ पथमेड़ा देखेगा।
इस अवसर पर महंत श्री रामप्रवेशदासजी महाराज, वाराह घाट, श्रीधाम वृंदावन, ग्वालसंत श्री गोपालानंदजी महाराज, श्री रविंद्रानंदजी सरस्वतीजी महाराज, श्री मुकुंदप्रकाशजी महाराज, श्री गणेशदासजी महाराज, परम गोभक्त श्री अशोकजी कोठारी, श्री अंबालालजी सुथार सहित सैकड़ों गोभक्त उपस्थित रहे।